Bank FD:- निजी क्षेत्र के बॉन्ड बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और बचत खाते पर ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। RBI की MPC बैठक के बाद बैंक ने यह कदम उठाया है। नई ब्याज दरें लागू भी हो गई हैं। सभी बैंकों ने बाजार की स्थितियों और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए ब्याज दरों में बदलाव किया है। इसलिए, निवेश करने से पहले ब्याज दरों की जाँच कर लेना उचित है।
यदि कोई व्यक्ति 9 अगस्त के बाद FD में 3 करोड़ रूपये से कम का निवेश करता है, तो उसे 2. 95% से लेकर 7.30% तक ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% एक्स्ट्रा रिटर्न भी मिल रहा है। उनके लिए ब्याज दर 3.70% से लेकर 7.80% है। कस्टमर 7 दिन से लेकर 10 साल तक का निवेश कर सकते हैं। वहीं सेविंग अकाउंट पर 2.80% से लेकर 7.05% तक रिटर्न ऑफर कर रहा है।
कितने दिन के टेन्योर पर मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न?
सबसे ज्यादा ब्याज 2 साल से लेकर 3 साल से कम के टेन्योर पर मिल रहा है। बैंक 1 साल के एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों 7.60% ब्याज दे रहा है। 1 साल 1 दिन से लेकर 2 साल से कम के निवेश पर 7% ब्याज मिल रहा है।
Bank Holiday August 2025: अगस्त में इतने दिन बैंकों में रहेगा अवकाश, देख लीजिए पूरी लिस्ट –
टैक्स सेवर एफडी स्कीम
टैक्स सेवर एफडी पर सामान्य नागरिकों को सामान्य नागरिकों को 6.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। इसमें 3 करोड़ रूपये से कम का निवेश किया जा सकता है। इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्यशन 80सी के तहत अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक टैक्स छूट का लाभ मिलता है। न्यूनतम निवेश किसी 1000 रूपये है।
टेन्योर के हिसाब से ब्याज दर
- 7 दिन से लेकर 14 दिन- 2.95%
- 15 दिन से लेकर 30 दिन- 2.95%
- 31 दिन से लेकर 2 महीने से कम- 3.45%
- 2 महीने से लेकर 3 महीने से क- 4.20%
- 3 महीने से लेकर 6 महीने से कम- 4.20%
- 6 महीने से लेकर 1 साल से कम- 4.20%
- 1 साल- 7.10%
- 1 साल 1 दिन से लेकर 1 साल 9 महीने तक- 7%
- 1 साल 9 महीने 1 दिन से लेकर 2 साल से कम- 7%
- 2 साल से लेकर 3 साल से कम- 7.30%
- 3 साल से लेकर 5 साल से कम- 7%
- 5 साल से लेकर 10 साल तक- 5.85%
सेविंग्स अकाउंट के लिए ब्याज दर
सेविंग अकाउंट 5 लाख रूपये तक बैलेंस होने पर 2.80% ब्याज ऑफर मिल रहा है। 5 लाख रूपये से अधिक और 10 लाख रूपये तक के बैलेंस पर 4.80% रिटर्न मिलेगा। 10 लाख रूपये से अधिक और 5 करोड़ रूपये तक 5. 80% रिटर्न मिल रहा है। 5 करोड़ रूपये से अधिक और और 250 करोड़ रूपये तक के बैलेंस पर 6.25%, 250 करोड़ रूपये से अधिक और 500 करोड़ रूपये तक 7.05% ब्याज मिल रहा है। 500 करोड़ रूपये से अधिक के बैलेंस पर 7% रिटर्न मिलेगा।