Bank Holiday 2026: अगले साल 39 सरकारी छुट्टियां, जानें होली, रक्षाबंधन से दिवाली तक की तारीख…

By betultalk.com

Updated on:

Follow Us

Bank Holiday 2026:- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) ने 2026 के लिए बैंक छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। रिजर्व बैंक की 2026 की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, जनवरी में अलग-अलग शहरों में बैंक 10 दिनों तक बंद रहेंगे। वहीं, पूरे साल कुल 39 छुट्टियां है, जिसमें महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी शामिल किया गया है।

छुट्टियों को राज्य, महीने और कैटेगरी के हिसाब से ऑर्गनाइज किया गया है। गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, दिवाली जैसी देश भर की छुट्टियों से लेकर असम में बिहू और केरल में ओणम जैसे क्षेत्रीय त्योहारों तक, आपको सभी जरूरी तारीखें एक ही जगह मिल जाएंगी।

अपनी पर्सनल, फाइनेंशियल और ट्रैवल एक्टिविटीज को आसानी से प्लान करने के लिए मंथली हॉलिडे कैलेंडर और राज्य-वार लिस्ट से अपडेट रहें। आप खास महीनों – जैसे जनवरी, फरवरी, मार्च, अक्टूबर या नवंबर की छुट्टियों को भी जल्दी से देख सकते हैं, साथ ही ज्यादा सुविधा के लिए राज्य-विशिष्ट जानकारी भी पा सकते हैं।

जनवरी में 10 छुट्टियां

RBI द्वारा साझा किए गए कैलेंडर के मुताबिक, जनवरी 2026 में अलग-अलग राज्यों और शहरों में बैंक करीब 10 दिनों तक बंद रहेंगे। हालांकि ये छुट्टियां सभी राज्यों में एक जैसी नहीं होंगी। अलग-अलग त्योहारों और क्षेत्रीय आयोजनों के कारण राज्य-वार छुट्टी तय की जाती है। इसके अलावा हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में कामकाज नहीं होता।

राष्ट्रीय और प्रमुख त्योहारों पर देशभर में बैंक बंद

कैलेंडर के अनुसार, साल 2026 में देशभर में मनाए जाने वाले कई बड़े त्योहारों और राष्ट्रीय अवसरों पर सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। इनमें शामिल हैं:

26 जनवरी 2026 – गणतंत्र दिवस

3 मार्च 2026 – होली

21 मार्च 2026 – ईद-उल-फितर

27 मार्च 2026 – राम नवमी

3 अप्रैल 2026 – गुड फ्राइडे

1 मई 2026 – बुद्ध पूर्णिमा

27 मई 2026 – बकरीद/ईद-अल-अधा

26 जून 2026 – मुहर्रम

15 अगस्त 2026 – स्वतंत्रता दिवस

4 सितंबर 2026 – जन्माष्टमी

2 अक्टूबर 2026 – गांधी जयंती

21 अक्टूबर 2026 – विजयादशमी

8 नवंबर 2026 – दिवाली

24 नवंबर 2026 – गुरु नानक जयंती

25 दिसंबर 2026 – क्रिसमस

इनके अलावा विभिन्न राज्यों में होने वाले स्थानीय त्योहारों, जैसे असम में बिहू, केरल में ओणम, महाराष्ट्र में गणेश उत्सव और अन्य क्षेत्रीय पर्वों, पर भी बैंक बंद रहेंगे। इसलिए ग्राहकों को अपनी राज्य-वार सूची भी देखनी चाहिए।

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी

हालांकि, छुट्टियों के दौरान ब्रांचेस बंद रहेंगी, लेकिन ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI, एटीएम और डिजिटल पेमेंट सुविधाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। इसलिए रोजमर्रा के ट्रांजैक्शन पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा।

Leave a Comment