Bank Holiday August 2025:- हर महीने की तरह अगस्त 2025 में भी बैंक कई दिनों के लिए बंद रहेंगे. अगर आपके पास कोई जरूरी बैंक का काम है, जैसे पासबुक अपडेट कराना, कैश जमा करना, ड्राफ्ट बनवाना या लॉकर एक्सेस करना, तो अभी से उसकी प्लानिंग कर लेना अच्छा रहेगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की छुट्टियों की लिस्ट(RBI Bank Holidaylist) के अनुसार, अगस्त महीने में 7 दिन बैंक बंद रहेंगे.
बैंक की छुट्टियां
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, हर महीने के दूसरे/ शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. जबकि हर रविवार को साप्ताहिक अवकाश भी होता है। त्योहारों पर बैंकों में काम नहीं होता । भारत में बैंक की छुट्टियों में राष्ट्रीय अवकाश (राजपत्रित अवकाश) व सरकारी अवकाश (राज्य/केंद्र) शामिल हैं। राज्य सरकार की छुट्टियां अलग अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं, जबकि केंद्र सरकार की छुट्टियाँ पूरे देश में एक जैसी रहती हैं। क्षेत्रीय छुट्टियां किसी विशेष राज्य या क्षेत्र से संबंधित होती हैं। एक राज्य में किसी दिन अवकाश होने का मतलब यह नहीं है कि दूसरे राज्य में भी छुट्टी होगी।
Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानें आज 11 अगस्त का ताजा भाव
कब-कब बंद रहेंगे बैंक
- 13 अगस्त- मणिपुर , देशभक्त दिवस
- 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
- 17 अगस्त- रविवार
- 16 अगस्त- जन्माष्टमी , पारसी नव वर्ष गुजरात , महाराष्ट्र
- 24 अगस्त-रविवार
- 26 अगस्त-गणेश चतुर्थी कर्नाटक और केरल (चौथा शनिवार)
- 27 अगस्त- गणेश चतुर्थी आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना
- 28 अगस्त- नुआखाई ओडिशा, पंजाब , सिक्किम
- 31 अगस्त रविवार