Bank Holidays July 2025:- जुलाई में बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी हो चुकी है। अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो समय रहते निपटा लो। क्यूंकी जुलाई महीने में काफी दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इनमें रविवार और दूसरा व चौथा शनिवार भी शामिल है। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन छुट्टी रहेगी। ये छुट्टियां राज्य के त्योहारों, धार्मिक आयोजनों और क्षेत्रीय पर्वों पर निर्भर करती हैं।
जुलाई माह में 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। यह ऐसा माह होता है, जब बच्चों के स्कूल खुलते हैं और बच्चों के एडमिशन के लिए और अन्य खर्चों के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप आपको पैसा न मिले तो आपको बहुत परेशानी हो सकती है। इसलिए कोई भी बैंक से जुड़ा काम है तो तुरंत से करवा लो। Gold Price Today: जानिए 30 जून को अपने शहर के 22-24 कैरेट सोने का ताजा भाव –
जुलाई में इस दिन बंद रहेंगे बैंक
3 जुलाई: त्रिपुरा में खर्ची पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
5 जुलाई: गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन मनाने के लिए जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
6 जुलाई: संडे को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
12 जुलाई: महीने का दूसरा शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
13 जुलाई: संडे को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
14 जुलाई: मेघालय में बेह दीनखलाम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
16 जुलाई: उत्तराखंड में हरेला के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई: मेघालय में यू तिरोत की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे।
19 जुलाई: त्रिपुरा में केर पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
20 जुलाई: संडे को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
26 जुलाई: महीने का चौथा शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
27 जुलाई: संडे को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
28 जुलाई: सिक्किम में द्रुक्पा त्शे-जी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
चालू रहेंगी ये सर्विस
बैंक हॉलिडे वाले दिन ग्राहक कई बैंकिंग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक इस दिन एटीएम (ATM), नेट बैंकिंग (Net Banking), ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking), मोबाइल ऐप (Mobile App) जैसे डिजिटल माध्यम से ट्रांजेक्शन का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि NEFT, RTGS या चेक क्लीयरेंस जैसी कुछ सर्विस अगले वर्किंग डे पर आगे बढ़ सकती हैं।