Salt In Tea : नमक की चाय पीने से सेहत को मिलते हैं चौंकाने वाले फायदे…

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Salt In Tea :- कुछ लोगों की सुबह चाय के बिना अधूरी होती है। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो एक दिन में अगर कम से कम 2-3 बार चाय नहीं पिएंगे तो उनका कोई काम नहीं हो पाएगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीयों का एक भी दिन चाय पिए बिना नहीं निकलता है, लेकिन हम रोजाना घरों में जो चाय बनाकर पीते हैं, वह दूध-पत्ती और चीनी डालकर बनाई जाती है। बाजार में तरह-तरह की चाय मिलने लगी है, जो सेहत के लिए लाभकारी मानी जाती है। क्या आपने कभी नमक मिलाई हुई चाय पी है? चलिए जानते हैं नमक वाली चाय पीने के फायदे…

कहां पी जाती है यह चाय?

देश के कई राज्यों कश्मीर, बंगाल और ओडिशा में नमक वाली चाय पी जाती है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में भी यह चाय पी जाती है।

नमक वाली चाय पीने के फायदे : Salt In Tea

पाचन क्रिया

नमक वाली चाय पीने से पाचन क्रिया बेहतर होती है। अगर सुबह यह चाय पी जाए तो फ्रेश होने में मदद मिलती है।

डिटॉक्स

नमक वाली चाय पीने से बॉडी के टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं। इससे आप हेल्दी रहते हैं।

इम्यूनिटी

नमक वाली चाय पीने से इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होती है। यह चाय आपको बीमारियों से बचाने में मदद करती है।

हाइड्रेशन

नमक शरीर में पानी की मात्रा बढ़ा सकता है। इसलिए नमक मिली चाय पीने से आपके शरीर को लाभ होगा और आपके शरीर में पानी की कमी दूर होगी।

Salt Tea: चाय में नमक डालकर पीने से शरीर को होंगे फायदे | Salt Tea: Adding  salt to tea and drinking it will be beneficial for the body Salt Tea: चाय  में

स्किन के लिए फायदेमंद : Salt In Tea

चाय में 1 चुटकी नमक डालकर पीने से स्किन एलर्जी और इंफेक्शन से बच सकते है। इस चाय के सेवन से दाग-धब्बे दूर होते हैं।

स्वाद बढ़ाएं

आपको शायद सुनने में अटपटा लगे, मगर नमक मिली चाय का स्वाद बहुत अच्छा होता है। नमक पड़ने से चाय की कड़वाहट कम होती है।

पर्याप्त न्यूट्रिशन

नमक में सोडियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम होता है। यह सभी पोषक तत्व हेल्दी शरीर के लिए जरूरी हैं।

माइग्रेन

नमक वाली चाय पीने से माइग्रेन की समस्या दूर होती है। नमक वाली चाय पीने से दर्द भी कम होता है।

गले का इंफेक्शन 

नमक वाली चाय पीने से गले की खराश, गले में पनप रहे बैक्टीरिया नष्ट होते हैं और गला खुलता है।

कैसे बनती है नमक वाली चाय? Salt In Tea

वैसे तो नमक वाली चाय के लिए कोई स्पेशल रेसिपी नहीं है। आप अपनी रोजाना बनने वाली घरेलू चाय में चुटकी भर नमक डालकर पी सकते हैं। आप इसे ब्लैक टी, लेमन टी किसी में भी मिलाकर पी सकते हैं।

Leave a Comment