भारत विकास परिषद् ने किया रेलवे स्टेशन पर प्याऊ का शुभारंभ

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

मुलताई (सलमान शाह) :- नगर के सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद मां ताप्ती शाखा मुलताई द्वारा गायत्री परिवार के सहयोग से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक एक पर यात्रियों को भीषण गर्मी में जल समस्या से राहत देने के उद्देश्य से दो जल मंदिर का लोकार्पण भारत विकास परिषद मध्य भारत दक्षिण प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र जैन, प्रांत महासचिव विजय नामदेव, नर्मदा पुरम संभाग समन्वयक राज नारायण मौर्य के द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्टेशन मास्टर हिमांशु कुमार, वाणिज्य कर प्रबंधक विष्णु जी गलफट , गायत्री परिवार के यादवराव निंबालकर (मुख्य प्रबंध ट्रस्टी), संजू बरोदे (वित्त ट्रस्टी), रामदास देशमुख, भजनलाल मालवीय, योगेश कुमार साहू व परिषद् के अध्यक्ष राजीव जैन, सचिव देवेंद्र धोपाडे, कोषाध्यक्ष अभिषेक खंडेलवाल, उपाध्यक्ष प्रशांत भार्गव, संस्कार प्रमुख भारत भूषण चौधरी, कन्हैया सोनी , मुकेश जैन, संदीप भार्गव, गजानंद कवड़कार, सुजीत मालवीय, जयेश संघवी, तपन खंडेलवाल उपस्थित रहे।

BETUL NEWS TODAY- राजीव गांधी वार्ड में बोरिंग से निकला पानी, नगरवासियों को मिलेगी राहत

Leave a Comment