जगह जगह बैठे सब्जी विक्रेताओं को नगर पालिका कर्मचारियों ने हटाया
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। नगर में साप्ताहिक बाजार गुरूवार एवं रविवार के दिन पुराने नागपूर रोड स्थल पर नगर पालिका द्वारा लगाया जाता है लेकिन कुछ किसान एवं सब्जी विक्रेता मार्ग के किनारे सब्जी बेचते रहते हैं जिन्हे गुरूवार नपाकर्मियों ने सख्ती से हटाया। नपाकर्मियों ने स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी कि गुरूवार एवं रविवार साप्ताहिक बाजार स्थल पर ही सभी दुकानें लगेगी अन्यथा दूसरी जगह बैठने पर दुकानें हटा दी जाएगी। बताया जा रहा है कि साप्ताहिक बाजार के दिन भी बड़ी संख्या में किसान एवं सब्जी विक्रेता बाजार स्थल की जगह थाना रोड, मुख्य मार्ग सहित अन्य स्थानों पर दुकानें लगाते हैं जिससे साप्ताहिक बाजार स्थल का महत्व कम हो जाता है तथा अधिकांश लोग मार्ग से ही सब्जियां खरीद लेते हैं। पूर्व में भी कई बार साप्ताहिक बाजार के दिन इधर उधर दुकान लगाने वाले व्यापारियों को चेतावनी देकर हटाया गया था इसके बावजूद दुकानें लगाई जा रही थी जिसे गुरूवार नगर पालिका कर्मचारियों के द्वारा सख्ती से हटाया गया। नगर पालिका के अधिकारियों के अनुसार साप्ताहिक बाजार के दिन पुराने नागपूर रोड पर दुकानें लगाना निर्धारित किया गया है इसके बावजूद मुख्य मार्ग सहित थाना रोड पर बड़ी संख्या में किसान एवं व्यापारी दुकान लगाते हैं। दुकानों से मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित होता है जिससे साप्ताहिक बाजार के दिन मार्ग पर दुकानें लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होने बताया कि इसके बावजूद आदेश का पालन नही करने वाले सब्जी विक्रेताओं पर जुर्माना किया जाएगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष बने मृत्युंजय पटेल