भैंसदेही (मनीष राठौर) :- सावलमेंडा-ग्राम में लगातार बनी बिजली कि समस्या को लेकर आज लगभग आधा सैकड़ा युवाओ द्वारा बिजली विभाग के कार्यालय पहुचकर जेई के नाम ज्ञापन सौंपा है।
दिये गए ज्ञापन में बताया कि पिछले लगभग दो माह से लगातार अघोषित बिजली कटौती जारी है दिन के समय मेंटनेंस के कार्य को लेकर घंटो बिजली गुल रहने के बाद भी रात्रि में फाल्ट बताकर अघोषित कटौती कि जा रही है जिससे ग्रामीण परेशान है।
युवाओ ने मांग कि है कि सावलमेंढा टाउन को अलग कर दिया जाए जिससे सुविधा होगी।
इसके अतिरिक्त युवाओ का कहना है कि ज्ञापन देने बिजली विभाग के ऑफिस में घंटो इंतजार के बाद सावलमेंढा जेई जलज वाईकर कार्यालय नही पहुचे इसके बाद जब समस्या को लेकर उनसे फ़ोन पर चर्चा कि गयी तो उनका कहना था कि जितनी बार फाल्ट होगा उतनी बार बिजली गुल होगी अगर दिन में 50 बार फाल्ट हो तो उतनी ही बार बिजली गुल रहेगी। इस प्रकार जेई के व्यवहार को लेकर युवाओ ने आक्रोश जताया है जिसकी जल्द ही उच्चाधिकारियों से शिकायत कि जाएगी।
ज्ञापन सौपने में प्रमुख रूप से शशिकांत शिवहरे,शानू बौरासी,संदीप राठौर,भरत कवड़े,प्रतीक तिवारी, अंकुश दहिकर,राकेश विश्वकर्मा,शैलेन्द्र सावरकर,अंकित बड़ोदे आदि युवा सम्मिलित रहे।