Betul Ki Khabar: जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों में जन्मजात बहरेपन की जांच के लिए बैतूल जिले में मंगलवार, बुधवार 26 एवं 27 नवंबर को जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। अरविंदो अस्पताल इंदौर के विशेषज्ञ पीड़ित बच्चों की जांच करेंगे। शिविर सभी सीएचसी स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। आरबीएसके जिला प्रबंधक योगेंद्र दवंडे ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तर पर श्रवण बाधित शिविर में यह जांच की जाएगी। जो 26 एवं 27 नवंबर को आयोजित किया गया। यहां लगेंगे शिविर जन्म से 5 वर्ष तक के श्रवण बाधित (जन्मजात बहरापन) बच्चों के लिए घोड़ाडोंगरी, सेहरा, प्रभात पाटन, मुलताई, चिचोली एवं आमला विकासखंड के लिए 26 नवंबर 2024 को डीईआईसी जिला अस्पताल परिसर बैतूल में तथा नगर क्षेत्र के बैतूल, आठनेर, शाहपुर, भीमपुर एवं भैंसदेही विकासखंड के बच्चों के लिए 27 नवंबर 2024 को शिविर आयोजित किया गया है। जांच और परीक्षण अरबिंदो मेडिकल कॉलेज, इंदौर के विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।
Read Also : Betul Today News: प्रत्येक गांव की छोटी-छोटी जल संरचनाओं पर हो पानी रोकने का कार्य –प्रिया चौधरी