Betul Accident News :- बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम कोलगांव के पास तेज गति से आ रही कार ने बाइक स्वरों को रौध दिया। हादसे में महिला और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती किया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को लगभग शाम 4:00 बजे ग्राम कोलगांव के पास आठनेरे की ओर से आ रही एक कार ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में राजा और मल्लई बाई निवासी ग्राम काला अर्जुन की मौके पर मौत हो गई अंजलि नाम की किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई है। किशोरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया है।
यह भी पढ़िए : Betul Latest News – लीकेज गैस सिलेंडर से लगी आग युवक झुलसा, जिला अस्पताल में इलाज जारी
बताया जा रहा है की बाइक सवार कोलगांव से साप्ताहिक बाजार करके गांव वापस लौट रहे थे तभी कोलगाव के पास हादसा हो गया। सूचना मिलते ही बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायज लिया।