Betul Breaking News : पत्थरों से कुचल कर दिया वारदात को अंजाम, लहूलुहान हालत में मिला शव

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Breaking News : – चिचोली थाना क्षेत्र में बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे 47 के गोधना जोड एवं दौल जोड़ के समीप एक युवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक का चेहरा पूरी तरह कुचला हुआ था जिससे लग रहा था कि युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है
शनिवार सुबह थाना क्षेत्र में युवक का सड़क किनारे सर कुचला लहुलुहान अवस्था में शव पड़ा मिला सर कुचला शव मिलने से हड़कंप मच गया ।

ग्रामीणों ने सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी है घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एंव थाना प्रभारी हरिओम पटेल पुलिस दल के साथ पहुचे है । इसके बाद एफएसएल की घटनास्थल पहुंचकर घटना की जांच करने में जुटी है

Read Also – Betul News Today : भैंसदेही में आबकारी विभाग की बड़ी कारवाही

घटनास्थल पर तीन डिस्पोजल के गिलास ,खाली दारू की बोतल, और मार्कशीट ,मोबाइल आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज मिले हैं

युवक अमला का रहने वाला है वह शनिवार को इंदौर जाने के लिए लेकर निकला था उसके साथ एक बैग भी था जिसमें मोबाइल चार्ज एवं अन्य दस्तावेज थे

Leave a Comment