प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, बारिश में कच्चा मकान गिरा – युवती की मौत, माँ घायल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Breaking News/मुलताई/चौथिया (सलमान शाह):- नगर के समीपस्थ ग्राम चौथिया में बीती रात एक हृदयविदारक हादसा हो गया। लगातार तेज बारिश के कारण एक कच्चे मकान की छत और दीवारें गिर गईं, जिससे मकान में सो रही 18 वर्षीय युवती पल्लवी बिसेंद्र की मलबे में दबने से मौत हो गई। इस हादसे में उसकी मां नानीबाई बिसेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज मुलताई के सरकारी अस्पताल में जारी है। घटना तड़के सुबह 4:30 बजे की बताई जा रही है। रात भर हुई मूसलधार बारिश के कारण कच्चे मकान की दीवारें कमजोर हो गई थीं, जो सुबह मकान ढहने का कारण बनीं। हादसे में पल्लवी को गंभीर हालत में मुलताई अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्राम उपसरपंच सतीश डोंगरे ने बताया कि पीड़ित परिवार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था, लेकिन अभी तक उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाया था। यदि समय रहते उन्हें पक्का मकान मिल गया होता, तो यह दुखद हादसा टल सकता था। युवती की असमय मौत से गांव में शोक की लहर है।

बैतूल-इंदौर फोरलेन पर भयंकर सड़क हादसा; बाइक सवार देवर भाभी की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

Leave a Comment