Betul Breaking News: शाहपुर बाईपास बना जोखिम भरा नेशनल हाईवे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Breaking News: नेशनल हाईवे बाईपास पर आज सुबह एक मोटरसाइकिल और कर में टक्कर हो जाने के कारण रेलवे विभाग में पदस्थ जूनियर इंजीनियर के पैर में फैक्चर आया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईशान गुरु साहू पिता हरिराम साहू उम्र 27 वर्ष घोड़ाडोंगरी से ढोढरामोर के लिए अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 48 एन 7909 से जा रहे थे शाहपुर बाईपास पर भोपाल से बैतूल की ओर जा रही कर एमपी 05 सीए 3871 से टक्कर हो जाने के कारण रेलवे विभाग में पदस्थ जेई ईशान गुरु साहू के सीधे पैर में चोट आई। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कार चालक द्वारा सड़क क्रॉस की जा रही थी तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई जिससे मोटरसाइकिल चालक करीब 5 से 6 फीट दूर जा गिरा जिससे मोटरसाइकिल चालक को गंभीर चोट आई है। 108 ईएमटी दिलीप यादव द्वारा घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बैतूल रेफर किया गया परंतु मरीज के परिजन द्वारा उसे निजी वाहन से पाढर अस्पताल ले जाया गया।

Leave a Comment