गिरते पानी के नीचे फंसा था, SDERF ने तलाशा
Betul Breaking News:- बैतूल के कन्हैया कोल झरने में डूबे 16 वर्षीय किशोर पीयूष परिहार का शव घटना के एक दिन बाद सोमवार को बरामद कर लिया गया है। SDERF की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घंटों की मशक्कत के बाद पीयूष के शव को झरने के नीचे चट्टानों के बीच से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, पीयूष परिहार रविवार को अपने दोस्तों के साथ झरने पर घूमने गया था। इस दौरान वह सेल्फी लेने के लिए झरने के किनारे गहरे पानी की ओर बढ़ा, तभी उसका पैर फिसल गया और वह पानी में बह गया। हादसे के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने तत्काल तलाश शुरू की, लेकिन झरने की गहराई और तेज बहाव के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आईं।
सोमवार सुबह SDERF की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों के साथ मिलकर तलाशी अभियान तेज किया गया। कई घंटों की मेहनत के बाद दोपहर में पीयूष का शव झरने की चट्टानों के बीच फंसा हुआ मिला। खेड़ी चौकी प्रभारी राकेश सरेआम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
BETUL NEWS TODAY: छात्र/छात्राओं के भविष्य को लेकर शिक्षा विभाग अत्यंत लापरवाह
पीयूष बैतूल बाजार के भवानी मोहल्ला निवासी परसराम परिहार का इकलौता पुत्र था। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव सहित पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि झरने और अन्य पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। साथ ही मानसून के दौरान ऐसे जोखिमभरे स्थानों पर आमजन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।