गजब के जादूगर है सचिव देवेंद्र सोनी, एक दिन में ही बना दिया 7 लाख का रपटा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                       रपटा निर्माण में कंक्रीट की जगह डाली गई मट्टी, ग्रामीणों ने उठाए सवाल

Betul Breaking News/भैंसदेही/मनीष राठौर:- ग्रामीणों ने बताया कि जनपद भैंसदेही के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मच्छी के चिचोलाढाना गांव में पंचायत द्वारा लगभग 8 लाख 26 हजार की लागत से बनाए जा रहे रपटे निर्माण में गंभीर लापरवाही बरती गई है, ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाए कि जिस स्थान पर रपटा बना है उसके नीचे सीमेंट कंक्रीट का बेस होना चाहिए था, वहां मिट्टी डालकर ही पाइप रख दिए गए और उस पर रपटा बना दिया गया।

ग्रामीणों ने किया खुलासा
ग्रामवासियों जब निर्माण स्थल पर खुदाई की, तो नीचे सीमेंट या कंक्रीट की जगह केवल मिट्टी मिली। ग्रामीण सन्नी, शिवपाल, मनीराम वरटी, सुनील, किशोर, भगराम परते, सीताराम, अनिल, जीवनलाल, राजू पांसे, बसंत लोखंडे और संतोष लोखंडे सहित कई लोगों ने पंचायत द्वारा किए गए कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी का भी आरोप लगाया। आगे यह भी बताया कि जल्दबाजी में निर्माण कर एक ही दिन में पुलिया का निर्माण पूरा कर दिया गया। पाइप के नीचे कंक्रीट का बेस नहीं डाला गया, बल्कि मिट्टी डालकर निर्माण को पूरा बता दिया गया। स्थानीय लोगों ने जब इस पर आपत्ति जताई, तो सरपंच द्वारा कथित रूप से कहा गया कि निर्माण कार्य पंचायत के अनुसार ही किया जाएगा और किसी की राय नहीं मानी जाएगी।

Read Also: कलार समाज की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन, राजेंद्र शिवहरे निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

ग्रामीणों की मांग
ग्रामीण अब इस पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि लाखों की लागत से हो रहे निर्माण में यदि गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया, तो यह थोड़े ही समय में टूट सकता है और गांव के लोगों की सुरक्षा को खतरा होगा। प्रशासन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत मच्छी और संबद्ध अधिकारियों से ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि निर्माण कार्य की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की अनियमितताएं न दोहराई जाएं। साथ ही एक दिन में पुलिया , रपटा बनाने वाले जादूगर सचिव देवेंद्र सोनी को अन्य पंचायत में स्थानांतरण किया , जिससे कि हमारे ग्राम के विकास कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो सके,

क्या कहते है जिम्मेदार
मुझे इसकी जानकारी नहीं है , यदि कार्य गलत हुआ है तो उसकी जांच कराई जाएंगी।

फ़िरदोष खान
ई ए जनपद भैंसदेही

Leave a Comment