Betul Breaking News: दो कर्मचारियों का कुएं में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Breaking News:- बैतूल नगर परिषद में कार्यरत महिला लिपिक और जलप्रदाय विभाग के एक युवक की लाश बुधवार सुबह बयावाड़ी के पास एक ही कुएं से बरामद हुईं। दोनों मंगलवार रात से गायब थे। पुलिस ने दोनों शवों को निकालकर जिला अस्पताल भेज दिया है और सुसाइड नोट मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की पहचान रजनी डुंडेले (48) और मिथुन (29) के रूप में हुई है। रजनी नगर परिषद में लिपिक थीं, जबकि मिथुन जलप्रदाय विभाग में कर्मचारी था।

जानकारी के मुताबिक, दोनों मंगलवार रात करीब 9 बजे से लापता थे। महिला का मोबाइल घर में ही मिला, जबकि मिथुन की लोकेशन उसके खेत के आसपास मिली। बुधवार सुबह उनकी बाइक और चप्पल कुएं के पास मिलीं। इसके बाद पुलिस ने खोज कर पहले रजनी और फिर मिथुन का शव निकाला।

सुसाइड नोट में लिखा- ऑफिस में ताने मारते हैं

पुलिस को परिजनों ने एक डायरी में सुसाइट नोट लिखा दिया है। जो महिला के घर पर मिला। घर का दरवाजा तोड़ने पर डायरी में महिला ने सुसाइट नोट लिखा था। सूत्रों के अनुसार, महिला ने उसमें लिखा है कि ऑफिस के लोग मुझे गलत नजर से देखते हैं, मेरे चरित्र पर सवाल उठाते हैं। मैं तानों और प्रताड़ना से परेशान हूं।

परिजनों ने बताया- ऑफिस का तनाव झेल नहीं पा रही थी

महिला के दामाद बृजेश भावसार ने बताय कि वह कुछ दिनों से बहुत परेशान चल रही थी। कल मेरी पत्नी से भी बात हुई थी। उसने कहा था कि ऑफिस का टेंशन झेल नहीं पा रही हूं, कुछ कर लूंगी। हमने रात 7 बजे से उसे कॉल किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। जब घर पहुंचे तो ताला लगा था। सीसीटीवी में देखा तो वह भरकावाड़ी की तरफ जाती दिखी। रात ढाई बजे कुएं से लाश मिली।”

उन्होंने बताया कि रजनी अपने साथी कर्मचारी मिथुन को बेटे जैसा मानती थी, लेकिन ऑफिस में लोग दोनों के रिश्ते को लेकर गलत बातें करते थे। इसी कारण वह मानसिक रूप से टूट गई थी।
मिथुन के भाई विनय पवार ने कहा कि रात को वो घर से गया था, फिर लौटा नहीं। रात ढाई बजे पता चला कि महिला की लाश मिली है। वहीं भाई की चप्पल और बाइक भी पड़ी थी। हमें और कुछ नहीं पता।

Accident News: दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने 5 साल के मासूम को कुचला…मौत

पुलिस ने कहा- सभी एंगल से जांच जारी

एसडीओपी सुनील लाटा ने बताया कि दोनों शव एक ही कुएं से बरामद हुए हैं। महिला के पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने कार्यालय के कुछ कर्मचारियों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

टीआई अंजना धुर्वे ने कहा, “पोस्टमार्टम के बाद आगे की जांच की जा रही है। सुसाइड नोट की सत्यता की पुष्टि की जा रही है।

Leave a Comment