ताप्ती मंदिर में पूजा करने पहुंचे CM मोहन यादव, डमरू की थाप पर किया गया सीएम का स्वागत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul CM Mohan Yadav live :- मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड करने के बाद उनकी अगवानी जिले के सभी विधायकों सहित सांसद और राज्य मंत्री डीडी उईके की ओर से की गई है। हेलीपैड से मुख्यमंत्री नगर के अंबेडकर चौक पहुंचे हैं, यहां से उनका रोड शुरू हुआ है। इसमें हजारों की संख्या में महिलाएं और लोग शामिल है। विशाल कलश यात्रा भी उनके काफिले के साथ है। वहीं उन्होंने सबसे पहले डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है। जगह-जगह सीएम का भव्य स्वागत लोगों द्वारा किया जा रहा है। भाजपा नेता हनी भार्गव, उमेश खंडेलवाल, संदीप जैन की ओर से ताप्ती सरोवर के पास भव्य स्वागत किया जा रहा है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मुलताई पहुंच गए है। उनकी अगवानी जिले के सभी विधायकों सहित सांसद और राज्य मंत्री डीडी उईके की ओर से की गई है। हेलीपैड से मुख्यमंत्री नगर के अंबेडकर चौक पहुंचे हैं, यहां से उनका रोड शुरू हुआ है। इसमें हजारों की संख्या में महिलाएं और लोग शामिल है।

इसके साथ ही विशाल कलश यात्रा भी उनके काफिले के साथ है। उन्होंने सबसे पहले डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है। जगह-जगह सीएम का भव्य स्वागत स्थानीय लोगों की ओर से किया जा रहा है। भाजपा नेता हनी भार्गव, उमेश खंडेलवाल, संदीप जैन की ओर से ताप्ती सरोवर के पास भव्य स्वागत किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 1008 कार्यों की देंगे सौगात

वे मुलताई में कई बांध परियोजना, नल जल योजना, सड़क, भवन निर्माण का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे। वे जल संसाधन विभाग के सीतलझिरी मध्यम उदवहन परियोजना अंतर्गत 276.13 करोड़ रुपए, नगरीय विकास विभाग अंतर्गत अमृत योजना 2.0 पेयजल नेटवर्क अंतर्गत 11.07 करोड़ के कार्य, पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जल संवर्धन अंतर्गत 8.90 करोड़ के कार्य, जनजाति विभाग अंतर्गत आदिवासी कन्या आश्रम के 2.75 करोड़ के कार्य, नगरीय विकास जल संवर्धन अंतर्गत 0.92 करोड़ के कार्य, किसान कल्याण विभाग अंतर्गत अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय के लिए 0.53 करोड़ के कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल योजना के लिए 10 करोड़ के कार्य, जिला व्यापार व उद्योग केंद्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र कोसमी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिए 9.9 करोड़ के कार्य, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के 9.1 करोड़ के काम, प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत पुल निर्माण के लिए 8.8 करोड़ के कार्य नगरीय विकास विभाग अंतर्गत सीसी रोड एवं डामरीकरण कार्य 6.32 करोड़ के कार्य और नगरीय विकास अंतर्गत अन्य निर्माण कार्यों के लिए 1.94 करोड़ के कार्य का भूमि पूजन करेंगे।

Leave a Comment