Betul Crime New- 4 लाख नगदी सहित चोरों ने लाखों के जेवर पर किया हाथ साफ

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                 कबीर नगर में आधी रात को चोरों ने की वारदात, एक सप्ताह में चोरी की तीसरी घटना

Betul Crime News/मुलताई। नगर में चोरियों की वारदात लगातार हो रही है जिसमें एक सप्ताह के अंदर चोरी की तीसरी घटना से साफ है कि नगर में चोरों का गिरोह सक्रिय है। नगर के कबीरनगर चंदोरा रोड क्षेत्र में विगत रात चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। पीड़ित नरेंद्र कड़वे द्वारा थाना मुलताई में दिए गए आवेदन के अनुसार 30 नवंबर की रात करीब 2:30 बजे अज्ञात चोरों ने उनके निवास कबीर नगर स्थित घर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और अलमारी, तिजोरी व कमरों की तलाशी लेते हुए लाखों के कीमती जेवरात और लगभग 4 लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।पीड़ित ने बताया कि वे इन दिनों परिवार सहित नए मकान के निर्माण कार्य में व्यस्त हैं और अधिकतर समय वहीं बिताते हैं। पुराने घर में जरूरी व कीमती सामान सुरक्षित रखकर जाते थे। घटना से एक दिन पहले, 29 नवंबर को वे दोपहर में पुराने घर पर गए थे, सामान व्यवस्थित कर ताला लगाकर वापस लौट आए थे। पीड़ित नरेंद्र कडवे ने बताया कि अगले दिन 12 बजे जब वे पुराने घर पहुँचे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था।

Betul Samachar: अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर 15वें अध्याय का सामूहिक पाठ

घर के अंदर अलमारी, बक्से, तिजोरी और कमरों का सामान अस्त–व्यस्त बिखरा हुआ था। तत्काल उन्हें चोरी की गंभीर वारदात का अंदेशा हुआ। उन्होंने तुरंत 112 डायल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और आवश्यक पंचनामा कार्रवाई की।
आवेदन में बताया गया है कि सोने का नेकलेस – 1 नग, सोने की मंगलसूत्र 2 नग, सोने की नथ – 2 नग, सोने के कान–झुमके 2 जोड़ी, चांदी की पायजेब 3 जोड़ी, चांदी की बिछिया 2 नग सहित लगभग 4 लाख रुपये नकद चोरी हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का निरीक्षण कर आसपास के मकानों, गलियों और संभावित मार्गों पर पूछताछ शुरू कर दी है।
अधिकारियों द्वारा सीसीटीवी फुटेज की तलाश भी की जा रही है, ताकि चोरों की गतिविधियों के बारे में सुराग मिल सके।

Leave a Comment