बालाघाट से लापता नाबालिग लड़की बैतूल में मिली – अपनी मां से थी नाराज

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Crime News :- बालाघाट जिले से लापता एक नाबालिग को बैतूल जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से बरामद किया है। 14 साल की यह नाबालिग तीन दिन से लापता थी। जिसके अपहरण की FIR बालाघाट कोतवाली में दर्ज की गई थी। जीआरपी आज यानी सोमवार रात नाबालिग को सुपुर्द करेगी।

यह नाबालिग घर से गुस्सा होकर निकल गई थी। बैतूल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चौकी प्रभारी रवीश कुमार ने इस बालिका की बरामदगी के लिए आरक्षक दिलीप रघुवंशी,दिलीप नरवरे और कुलदीप लोटे को तैनात किया था। पतासाजी के दौरान यह एक 18 वर्षीय युवक के साथ मिल गई। बालिका को बरामद करने बालाघाट पुलिस सड़क मार्ग से रवाना हो गई है।

एक फोन काल ने कराया बरामदBetul Crime News

बालाघाट से लापता हुई यह बालिका राजकोट में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले युवक के साथ निकल गई।थी। जिसे उसने काल कर गुजरात से बुलाया था। वे बीते तीन दिन से युवक के साथ गोंदिया , वर्धा घूम रही थी। दोनों नागपुर के रास्ते पटना जा रहे थे। इस दौरान रुपए खत्म होने पर बालिका ने बैतूल रेलवे स्टेशन पर एक यात्री के नंबर से उसके पिता को पैसे के लिए फोन किया।

पिता ने यह जानकारी बालाघाट पुलिस को दी। जिस पर बालाघाट पुलिस ने जब उसे नंबर पर दोबारा कॉल किया तो पता चला कि यह नंबर बैतूल के शाहपुर का था। जबकि बालिका ने पिता को बताया की वह मुंबई में है। लेकिन पुलिस ने जब साइबर सेल की मदद ली तो पता चला कि यह काल बैतूल से आया है।

जिसके बाद बालाघाट पुलिस ने जीआरपी को बालिका की लोकेशन देकर उसकी बरामद के लिए थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल से चर्चा की। पाटिल ने तुरंत चौकी प्रभारी रवीश कुमार को इस तलाश में सक्रिय किया। जिसके बाद बालिका मिल सकी।

बालिका ने पूछताछ में बताया की उसे मां ने पीट दिया था। इस वजह से वह घर से भाग निकली और उसने अपने मित्र जो गुजरात में था। उसे बालाघाट बुलाया था। वह उसके साथ पटना जा रही थी।।

Leave a Comment