Betul Crime News – शराब के नशे में धुत पिता ने अपने 4 साल के बेटे को सड़क पर पटककर मार डाला

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Crime News :- बैतूल में एक शराबी पिता ने अपने ही 4 साल के बच्चे की सड़क पर पटककर हत्या कर दी। बच्चे की मौत के बाद वह लाश को वहीं छोड़कर भाग निकला।

वारदात कोतवाली थाने के सांवंगा गांव की है। रात करीब 12 बजे बच्चे ने पिता से किसी बात को लेकर जिद की, गुस्से में नशे में धुत पिता ने उसे उठाकर सड़क पटक दिया।

टीआई देवकरण डेहरीय ने बताया कि रात में डायल-100 को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने बेटे के साथ मारपीट की है। बच्चा बेसुध पड़ा हुआ है।

चौकी प्रभारी उप निरीक्षक इरफान कुरैशी मौके पर पहुंचे, जहां से 4 साल के कार्तिक को जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़िए : Betul में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार; पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

पटककर मार डाला – Betul Crime News

पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में यह बात पता चली है कि आरोपी दुर्गेश (28) शराब पीने का आदी है। इसी के चलते उसका पत्नी से अक्सर विवाद होता था। इससे तंग पत्नी संगीता अपनी 6 साल की बेटी को लेकर नासिक महाराष्ट्र स्थित अपने मायके चली गई थी।

इस दौरान उसने 4 साल के कार्तिक को पिता दुर्गेश के पास ही छोड़ दिया था। रात में बच्चे ने किसी बात को लेकर जिद की तो उसने मासूम को सड़क पार पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।

ग्रामीणों ने डायल-100 पर घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया है। मां के नासिक से आने के बाद पीएम होगा।

Leave a Comment