Betul Crime News – मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति चोरी, पूजा करने पहुंचे लोगों में फैला आक्रोश

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Crime News : बैतूल-भैंसदेही मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर से पीतल की प्रतिमा की चोरी हो गई है। शनिवार सुबह मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने जब मंदिर में प्रतिमा नहीं पाई तो इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। फिलहाल मामले की शिकायत एसपी से की गई है।

यह मंदिर खेड़ी से करीब पांच किमी दूर घाट में झरने के पास बना है। जहां एक बुजुर्ग भी निवासी करते हैं। शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में स्थापित करीब 11 किलो की हनुमान प्रतिमा चुरा ली। हिंदू सेना संयोजक दीपक मालवीय ने बताया कि चोरों ने पहले मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़ा और फिर मूर्ति चुरा ले गए। उन्होंने घटना को लेकर एसपी को पत्र दिया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़िए : Betul Crime News – मंदिर में चोरी का खुलासा ; पिता और नाबालिग बेटे को किया गिरफ्तार

इस स्थान पर पहले भी चोरी हो चुकी है। यह प्रसिद्ध क्षेत्र है जिस स्थान को हनुमान गुफा के नाम से जाना जाता है। यहां एक झरना भी है। जहां नीचे एक अन्य हनुमान प्रतिमा स्थापित है। यहां बैतूल से बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं। आने-जाने वाले वाहन भी यहां श्रद्धा से रुकते हैं।

Leave a Comment