Betul Crime News :- पत्नी पर जानलेवा हमला कर उसे चाकू से गोदने वाले आरोपी पति को मुलताई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने चरित्र शंक में आगनवाड़ी सहायिका पत्नी पर हमला किया था। हमले के बाद चाकू टूटकर पेट में ही फंस गया था, उसे भोपाल रैफर किया गया है।
मंगोना निवासी 45 वर्षीय आंगनवाड़ी सहायिका सुनीता पर उसके पति ने चाकू से हमला किया था। पुलिस के मुताबिक पीड़िता का पति वासुदेव नागले किसी से भी बात करने से सुनीता पर शक करता है। इस बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता था। पति ने एक दिन पहले विवाद किया तो सुनीता अपने रिश्तेदार के घर चिचखेड़ा चली गई थी।
यह भी पढ़े : पारस डोह सिंचाई परियोजना में गड़बड़ी, किसानों ने कहा- नहीं मिला कोई लाभ
30 जुलाई को चिचखेड़ा में आंगनवाडी भवन का ताला लगाकर बाहर निकली तो पति ने आंगनवाड़ी के सामने ही विवाद किया और चाकू से हमला किया और भाग निकला। चाकू टूटकर पेट में ही रह गया। सीएचसीए प्रभात पट्टन में पेट से चाकू निकालकर उसे भोपाल रैफर कर दिया गया।
पुलिस ने आरोपी वासुदेव पिता नागोराव नागले (48) को मंगोना कला के पास पोल्ट्री फार्म के पीछे से गिरफ्तार किया।