Betul Crime News: दो दिन पहले लापता हुए फार्मासिस्ट का शव सोमवार को पुलिस ने माचना नदी से बरामद किया। फार्मासिस्ट दो दिन पहले मोबाइल फोन से अपनी लोकेशन पत्नी को भेजने के बाद लापता हो गया था। एसडीईआरएफ की टीम ने शव को बरामद कर जांच के बाद पुलिस को सौंप दिया। मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फार्मासिस्ट 5 अक्टूबर की रात से लापता था। उसकी साइकिल और मोबाइल फोन नदी किनारे मिला था। मिलिशिया स्क्वॉड कमांडर सुनीता पंद्रे ने बताया कि उन्हें थाना गंजे से सूचना मिली कि हमलापुर पुलिया में एक व्यक्ति का मोबाइल फोन और बाइक मिलने पर संदेह के आधार पर तलाशी ली गई। उसका शव आज घटना स्थल से 500 मीटर की दूरी पर देखा गया। बैतूल थाने से सूचना मिलने पर तलाश करते समय मृतक मनीष अडलक पुत्र श्री जयदेव (32) निवासी तुलसी नगर बैतूल का शव पानी से बरामद कर पुलिस को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार हमलापुर में फर्नीचर दुकान के पास मेडिकल चलाने वाला मनीष अड़लक 5 अक्टूबर की रात से लापता है। टीआई रविकांत डहरिया ने बताया कि युवक ने परिजनों से कहा था कि वह देर शाम को आएगा। रात करीब साढ़े दस बजे उसने पत्नी के मोबाइल पर अपनी लोकेशन भेजी। परिजन उसे देखने मौके पर पहुंचे तो वह माचना नदी के पुल पर था। जहां युवक की बाइक और मोबाइल फोन मिला। घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद युवक की तलाश जलस्रोत में की गई। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
दोस्तों को शराब पीने के लिए बुलाया था
टीआई के अनुसार मनीष ने रात में दोस्तों को शराब पीने के लिए बुलाया था। उसके मोबाइल पर आखिरी दो कॉल उसके दोस्तों के थे। उनसे पूछताछ में पता चला कि उसने उन्हें शराब पीने के लिए उकसाया था। लेकिन दोस्तों ने नवरात्रि के कारण शराब पीने से मना कर दिया। इस बात के प्रमाण मिले हैं कि इसके बाद युवक दुकान में बैठकर शराब पी रहा था। इसके बाद उसे लोकेशन भेजनी पड़ी। पुलिस सुबह 3 बजे तक उसकी तलाश करती रही।
शेयर मार्केट में लगाए थे लाखों रुपए
टीआई श्री डहरिया ने बताया कि जांच में पता चला है कि युवक दो महीने पहले भी लापता हुआ था। तब वह दो-तीन दिन बाद मिला था। शेयर मार्केट में उसे करीब 14 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। बताया जाता है कि शुक्रवार को भी शेयर मार्केट में बड़ी रकम लगाने से उसे नुकसान हुआ था।
Betul Ki Khabar: धूमधाम से शहर में निकाली गई भगवान राम की बारात, जगह-जगह हुआ स्वागत