Betul Crime News: वार्डवासियों ने प्रदर्शन कर पुलिस चौकी खोलने की मांग कीबैतूल के खंजनपुर क्षेत्र में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से दहशत बढ़ती जा रही है। परेशान वार्डवासियों ने आज (गुरुवार) प्रदर्शन किया। उन्होंने इन घटनाओं पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में पुलिस थाना खोलने की मांग की। इस आशय का ज्ञापन भी सौंपा। वार्डवासियों ने खंजनपुर मुख्य मार्ग पर करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन किया। उन्होंने धरना भी दिया। हालांकि, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी एएसपी कमला जोशी, एसडीओपी शालिनी परस्ते और टीआई कोतवाली देवकरण डहरिया की समझाइश पर वे मान गए। इनका कहना है- एक और मामला दर्ज हो गया तो क्या होगा प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वार्ड के बगल में एक अपार्टमेंट है। जहां लगातार असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। ये असामाजिक तत्व पहले शराब, गांजा और कई तरह के नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं, फिर वार्डवासियों के साथ गाली-गलौज, छेड़छाड़, लूटपाट और मारपीट करते हैं। वार्ड में एक छात्रावास और हाईस्कूल भी है। जहां ये असामाजिक तत्व पत्थर और शराब की बोतलें फेंककर धमकाते हैं। जब कॉलोनी के लोग विरोध करते हैं तो उनसे कहा जाता है कि हमारे खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, अगर एक और मामला दर्ज हो गया तो हमारा कुछ नहीं होगा। इससे पता चलता है कि अपराधियों को संरक्षण प्राप्त है।
बता दें कि 15 अक्टूबर की रात इलाके में छह लोगों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।
Read Also : तेज बारिश से मंडी में रखी किसानों की 4 सौ क्विंटल मक्का बही, शैडो में रखा है व्यापारियों का माल