Betul Crime News: मोबाइल पर बात करने से मना करने पर बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से किया हमला

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Crime News: मोबाइल पर बात कर रहे बेटे को पिता की पूछताछ इतनी नागवार गुजरी कि उसने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उस हमले में घायल पिता की इलाज के लिए भोपाल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया है। घटना बोरदेही के दीपा मंडी थाना क्षेत्र की है। बोरदेही के पुलिस अधीक्षक राजकुमार मीना ने बताया कि घटना दीपा मंडी गांव की है। जहां 1 नवंबर की रात मनीराम नाम का युवक घर के बाहर फोन पर किसी से बात कर रहा था। इसी बीच युवक का पिता कमरालाल वहां पहुंचा और अपने बेटे से पूछताछ करने लगा। उसके पिता ने उससे पूछा कि वह मोबाइल पर किससे बात कर रहा है। इस पर मनीराम अपने पिता पर भड़क गया। गुस्से में आकर उसने अपने ही पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें भोपाल भेजा गया। भोपाल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। आरोपी मनीराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अस्पताल अधीक्षक सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि मृतक की बीती रात 108 एम्बुलेंस से भोपाल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। रविवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Betul Latest News: बाजार चौक में ट्रांसफार्मर के खुले तार दुर्घटना को दे रहा दावत

Leave a Comment