Betul Crime News: थाने के ठीक बाहर स्थित शनि मंदिर एक बार फिर चोरों के निशाने पर आ गया है। यहां रविवार शाम को अज्ञात चोर ने मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर चोरी कर ली। चोर सीसीटीवी में भी कैद हो गया। मंदिर में चोरी की यह तीसरी घटना है। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि घटना रविवार देर रात की है। चोर ने दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखे रुपए चुरा लिए। इससे पहले भी दो बार ऐसी ही घटनाएं हो चुकी हैं। एसपी कार्यालय और पुलिस चौकी के इतने नजदीक होने के बावजूद मंदिर का दानपात्र तोड़कर चोरी हो जाना हैरानी की बात है। लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए पुलिस गश्त पर भी सवालिया निशान लग रहा है।
Read Also : Betul Today News: प्रत्येक गांव की छोटी-छोटी जल संरचनाओं पर हो पानी रोकने का कार्य –प्रिया चौधरी