Betul Crime News: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने बताया आत्महत्या का मामला

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Crime News: बैतूल में पिछले महीने पेड़ से लटके मिले युवक के शव को परिजनों ने आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है और हत्या का संदेह जताया है। घटना बिजाढ़ी थाना क्षेत्र की है। परिजनों ने एसपी से मिलकर मामले की जांच और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। आज बुधवार को उन्होंने एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

20 नवंबर को बिजाढ़ी के डोल जाम थाना क्षेत्र में बकरी चराने वालों ने श्रीपाल धुर्वे नामक युवक का शव देखा। उन्होंने घर आकर बताया कि मृतक श्रीपाल खेत में लगे महुके के पेड़ पर लटका हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

परिजनों ने हत्या का संदेह जताया

परिजनों को संदेह है कि उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। परिजनों ने एसपी को बताया कि मृतक युवक एक दिन पहले गांव के ही नितीश के साथ डोल जाम गया था। नितीश ने बताया कि मृतक को एक महिला ने बुलाया था।

मृतक ने उसे एक घंटे बाद बताए गए स्थान पर आने को कहा। जब वह एक घंटे बाद वहां पहुंचा तो मृतक वहां नहीं मिला। लेकिन तभी उसे करीब 10-15 लोगों ने घेर लिया। उन्होंने मृतक को ढूंढकर लाने को कहा। इसके बाद उन्होंने युवक नीतीश से बाइक छीन ली और कहा कि 10 हजार रुपए लेकर आओ तभी बाइक लौटाएंगे। इसलिए परिजनों को शक है कि उन्हीं लोगों ने श्रीपाल की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे। पुलिस ने बताया कि मामला आत्महत्या का है। इस मामले में थाना प्रभारी रवि शाक्य ने बताया कि मृतक घटना से एक दिन पहले युवती से मिलने गया था। जांच में पता चला कि घटना के बाद वह अपनी बहन के घर रुका था। अगले दिन उसका शव उसके खेत में पेड़ से लटका मिला। पीएम रिपोर्ट में भी मामला आत्महत्या का निकला।

Read Also : बालाजी की पालकी निकालकर चार दिवसीय मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरूआत

Leave a Comment