Crime News : ढाबे पर हुए विवाद में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार –

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Crime News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- झल्लार थाना पुलिस ने चंडी ढाबा पर हुए विवाद में हत्या और गंभीर हमले के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। घटना में शामिल दो आरोपी नाबालिग हैं।

घटना का विवरण:

दिनांक 14/12/2024 की रात्रि लगभग 11:00 बजे मृतक विनोद धुर्वे अपने दोस्तों के साथ राजस्थान चंडी ढाबा पर खाना खाने गया था। वहां पहले से मौजूद रोशन प्रधान (निवासी बैतूल), एक नाबालिग (निवासी बैतूल), और एक अन्य नाबालिग (निवासी झल्लार) के साथ किसी बात पर विवाद हो गया।

विवाद के दौरान, एक नाबालिग ने चाकू से विनोद पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद रोशन प्रधान ने विनोद के साथी महादेव विश्वकर्मा और वहां मौजूद एक ट्रक चालक को भी घायल कर दिया।

Read Also : विधानसभा घेराव को लेकर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक हुई सम्पन्न

घटना के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल बैतूल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में विनोद धुर्वे ने दम तोड़ दिया।

मामले का पंजीकरण और जांच:

फरियादी मुन्ना पिता बुद्धू धुर्वे (निवासी चिचोला ढाना, थाना झल्लार) की रिपोर्ट पर थाना झल्लार में अपराध क्रमांक 284/2024 धारा 103(3),109 (1,) 118(1),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है

पुलिस की कार्रवाई:

घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैंसदेही भूपेंद्र सिंह मौर्य और थाना प्रभारी झल्लार को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज उईके के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी रोशन प्रधान और एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया तीसरे आरोपी की तलाश में संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। उसे जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा।

Leave a Comment