भोपाल से पकड़ाया आरोपी, कार और डॉक्यूमेंट ज़ब्त
Betul Crime News :- बीजादेही थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 14 फ़रवरी को फरियादी सुनील यादव पिता सुशील यादव (उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम बीजादेही, थाना बीजादेही) द्वारा थाना बीजादेही में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि करीब 02 वर्ष पूर्व राजेश यादव पिता रामगोपाल यादव (निवासी ग्राम धामन्या, थाना बीजादेही) तथा अमित देशमुख (निवासी भोपाल) द्वारा मंत्रालय वल्लभ भवन में सहायक ग्रेड-2 तथा सहायक ग्रेड-3 के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर आवेदक तथा उनके साथी दिलीप यादव एवं राकेश यादव से कुल ₹12,45,000/- की ठगी की गई।
शिकायत पर थाना बीजादेही में आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया।
आरोपी अमित देशमुख पिता राजेश देशमुख (निवासी दानिश कुंज, कोलार रोड, भोपाल) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से के पास से (कार क्रमांक MP04CL5675) तथा नौकरी लगाने के दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
Read Also :- Betul Samachar – रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे बजाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, थाना प्रभारी बबीता धुर्वे
पुलिस के मुताबिक़ शुरुआती जाँच में यह तथ्य सामने आया है कि इस धोखाधड़ी में अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं। अभी में तीन आवेदकों से ठगी की पुष्टि हुई है, जिनसे लाखों रुपये की ठगी की गई है। जब्त दस्तावेजों के अनुसार अन्य 10-12 लोगों से भी इसी प्रकार की धोखाधड़ी करने के प्रमाण मिले हैं।