Betul Crime News – पति की मौत से दुखी पत्नी ने बाथरूम में फांसी लगाकर दी जान, मामले की जांच में जुटी पुलिस 

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Crime News :- बैतूल के सोनाघाटी इलाके में एक महिला ने बाथरुम के गेट पर फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। एक महीने पहले हुई पति की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में थी। जिसे भाई अपने घर ले आया था। फिलहाल शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार चित्रा बुनकरे (25) में अपने भाई दिनेश के घर रह रही थी। गुरुवार सुबह 10 बजे के आसपास महिला नहाने का बोलकर बाथरुम की तरफ गई थी। इस दौरान महिला का भाई मार्केट गया था। घर में महिला के भाई के दो बच्चे थे। जबकि चित्रा की भाभी भी काम से कहीं गई हुई थी। ऐसे में जब महिला काफी देर तक बाहर नहीं आई तो बच्चे बाथरुम की तरफ गए। जहां उन्होंने देखा कि उनकी बुआ फंदे से लटकी हुई है। इसके बाद बच्चे पड़ोसियों के पास गए और इसकी जानकारी दी।

पड़ोसियों ने फोन के जरिए महिला के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर महिला के परिजन घर पहुंचे और इस पूरी घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतर कर पंचनामा किया गया और शव जिला अस्पताल लाया गया।

महिला के भाई दिनेश पंडोल ने जानकारी देते हो बताया है कि उसकी बहन की 1 साल पहले बालडोंगरी निवासी युवक नितेश से शादी हुई थी। एक माह पहले नितेश की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। जब से मेरी बहन डिप्रेशन में थी, जो मेरे पास ही रह रही थी।

फिलहाल महिला के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू की है।

Leave a Comment