पटेल वार्ड में बुजुर्ग महिला से पैसे से भरा थैला लूटा, घटना CCTV में कैद

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Crime News/मुलताई – थाना क्षेत्र के ग्राम हतनापुर निवासी नान्हीबाई पति बालकराम पठाडे बुधवार को जय स्तंभ चौक स्थित जिला सहकारी बैंक की शाखा से रुपए निकालने आई थीं। उन्होंने अपने खाते से 45 हजार रुपए निकाले और ग्राम हतनापुर जाने के लिए पुराने नागपुर नाके तक पहुंचीं। बस न मिलने पर वे पटेल वार्ड स्थित अपनी बहन के घर जाने निकलीं। वार्ड में कनक कंप्यूटर के पास एक अज्ञात युवक दौड़कर आया और नान्हीबाई के हाथ से रुपए से भरा थैला छीनकर भाग गया। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि युवक बैंक से ही बुजुर्ग महिला का पीछा कर रहा था। घटना की सूचना नान्हीबाई ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस बैंक व आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। गौरतलब है कि पटेल वार्ड में पूर्व में भी महिलाओं के साथ लूट और चेन स्नैचिंग की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

Betul Ki Khabar: पवित्र नगरी स्थित गोशाला में सुंअर के हमले से बछड़े की मौत

Leave a Comment