फर्जी बिलो से लिए लाखो के भुगतान
Betul Crime News /आमला :- नगर मुख्यालय से 10 की मी दूरी पर स्थित र ग्राम पंचायत रंभाखेड़ी ग्राम पंचायत में इस वर्ष गर्मियों के दिनों में पानी के टैंकर डालने के नाम पर फर्जी बिल लगाकर राशि आहरण कर ली गई इसकी पोल उस समय खुली जब ग्राम पंचायत के जागरूक नागरिकों ने पंचायत दर्पण पर वेंडर के पानी वितरण के फर्जी बिल देखे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जागरूक लोगो ने एस डी एम को इस मामले मे जांच करने शिकायत की है । ग्राम पंचायत के किशन राव उमेश राजू ने बताया पुरी गर्मी के मौसम मे पंचायत के सरपंच द्वारा ग्राम केदारखेड़ा नांदखेड़ा ढाना मे जल वितरण टेंकर से नही करवाया न सरपंच के पास कोई ट्रेक्टर है जिससे पानी वितरण हो न पंचायत के पास कोई सर्वजनिक ट्रेक्टर फिर कैसे जल वितरण हो सकता था लेकिन लगभग 15 हजार के फर्जी बिल टेंकर के नाम पर वेंडर से लगवाए गये जिसके बाद राशि अहरण हो गई।