Betul Crime News :- सारणी के पास सलैया में बैकुंठ धाम आश्रम में तोड़फोड़ करने के आरोप में विदिशा में तैनात एक फॉरेस्ट एसडीओ के खिलाफ बैतूल के सारणी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। आश्रम के संस्थापक सीताराम दादा ने बीती रात यह शिकायत दर्ज कराई।
आरोप है की एसडीओ फॉरेस्ट विदिशा विजय मौर्य ने आश्रम में घुसकर 1 जुलाई की रात तोड़फोड़ की थी और यहां रखी प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की थी। आश्रम के संस्थापक ने पुलिस को बताया की तीन साल पहले इसी आश्रम में एसडीओ फॉरेस्ट विजय सिंह की एंगेजमेंट हुई थी।
1 जुलाई की रात यहां विजय पहुंचा और उसने आश्रम के बैनर पोस्टर फड़ने के अलावा मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने विजय सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय साहित्य 2023 के तहत 296, 332(c), 324(2) के तहत अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़िए : Betul Crime News – जामुन के पेड़ से लटका मिला महिला का शव, आत्महत्या का मामला
यह लगाया गया आरोप – Betul Crime News
जुलाई की रात को रात 8 और 9 के बीच में विदिशा में फॉरेस्ट एसडीओ विजय सिंह मौर्य ने बैकुंठ धाम आश्रम में पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की। आरोप है कि उसने बैकुंठ धाम आश्रम के संस्थापक सीताराम दादाजी, महंत सगीतदास सहित शिष्यों के साथ जमकर गाली गलौज की। आश्रम में लगे बैनर पोस्टर फाड़ डाले। वहां रखे सौफा और कुर्सी को नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा श्री राम दरबार और हनुमान जी की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयत्न किया गया था। आश्रम के पदाधिकारियों ने कल भी इस मामले की शिकायत एसपी से की थी।
एसडीओपी सारणी रोशन जैन ने बताया कि पारिवारिक माहौल खराब होने की वजह और मानसिक स्थिति ठीक ना होने के कारण विदिशा में पदस्थ फॉरेस्ट एसडीओ विजय सिंह मौर्य के माध्यम से इस तरह की हरकत की गई है। बैकुंठ धाम आश्रम के संस्थापक सीताराम दादा जी की शिकायत पर एसडीओ के खिलाफ विभिन्न धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है।