शासकीय महाविद्यालय में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Daily News/मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती दुर्गा भुमरकर, प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती गीता मालवीय, तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वर्षा खुराना विशेष रूप से उपस्थित रहीं। प्राचार्य डॉ. वर्षा खुराना ने कार्यक्रम के दौरान गुड टच-बैड टच तथा बालिका लिंगानुपात में सुधार पर विस्तृत जानकारी दी। प्रभारी परियोजना अधिकारी गीता मालवीय ने बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा को बढ़ावा देने पर प्रकाश डाला। पर्यवेक्षक तुलसी पंवार ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का शुभारंभ 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से किया गया था। कार्यक्रम में डॉ. ममता राजपूत ने समाज में समान अवसर और बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. दीपिका पिपरडे ने पोषण के महत्व पर चर्चा की, वहीं प्रोफेसर डॉ. तारा बारस्कर ने पोषण एवं स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी। पर्यवेक्षक सुनीता कास्दे ने समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमे पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम कु. दीपिका परिहार, द्वितीय त्रिशुला कोडागु, तृतीय सोनाली रघुवंशी रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम अंजली,द्वितीय पलक, तृतीय पुष्पा रहीं तथा व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम अर्पिता जाधव, द्वितीय लक्ष्मण तृतीय खुशबू कामडी रही। सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन पर्यवेक्षक सकु गलफट द्वारा काव्य पंक्तियों के साथ किया गया l

Read Also: अल फैज़ वेलफेयर सोसाइटी की सरहानीय पहल, मरीज को भेंट किए केलीपर

“सुबह की किरणों से प्रस्फुटित होता जैसे आकाश है, वैसे ही आपके आगमन से विद्यालय में फैला नया प्रकाश है, शब्द नहीं मेरे पास कहने को, पर आप जैसे अतिथि जिस प्रांगण में पधारे हों, उस कार्यक्रम में लग जाते चार चांद हैं।” कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग का संपूर्ण स्टाफ, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।

Leave a Comment