नगर में हुए विवाद में तोड़फोड़ के मामले में एक दर्जन लोगों ने की शिकायत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

थाना प्रभारी से दोषियों पर कार्रवाई और आर्थिक नुकसान के मुआवजा की मांग

Betul Daily News/मुलताई। नगर में विगत 9 अक्टूबर को हुए विवाद में देर रात हुई फल विक्रेताओं के ठेले एवं दुकानों में तोड़फोड़ के मामले में लगभग एक दर्जन विक्रेताओं ने थाना प्रभारी से दोषियों पर कार्यवाही तथा आर्थिक नुकसान के मुआवजे की मांग की गई है। थाना प्रभारी से की गई शिकायत में शेख इरशाद, शेख हसीद खान, शेख मोबिन, शेख अनीस, शकील शाह, शनि अरोरा, सत्तार शाह, अनिस शाह, नामदेव बचले, परवेज, शेख सरफराज, असलम शाह, अकरम शाह तथा अफसर शाह आदि ने कहा है कि वे अपनी आजिविका चलाने के लिए सुबह से लेकर रात तक हाथ ठेलों पर फल लेकर धंधा करते हैं तथा रात को ठेले बंद करके चले जाते हैं। 9 अक्टूबर की रात नगर में हुए विवाद में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कहीं ठेलों में तोड़फोड़ की गई तो कहीं आग लगा दी गई वहीं फल सहित अन्य सामग्री लूट ली गई। पीड़ितों ने बताया कि इस विवाद में उन्हे भारी आर्थिक क्षति हुई तथा तथा व्यापार प्रभावित हुआ है जिसकी भरपाई के लिए उन्हे रात दिन मेहनत करना होगा। उन्होने बताया कि कुछ लोगों के उकसाने पर भीड़ में असामाजिक तत्वों ने उग्र होकर घटना को अंजाम दिया है। पीड़ितों ने थाना प्रभारी से मांग करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा ऐसे तत्वों पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है साथ ही उन्हें क्षति का मुआवजा भी नही मिला है। पीड़ितों के द्वारा तोड़‌फोड़ करने एवं कराने वालों पर कार्यवाही के साथ ही मुआवजे की भी मांग की गई है।

Read Also: देश के प्रख्यात कलाकार दे सकते हैं तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव में प्रस्तुति

Leave a Comment