मूर्तिया विसर्जन के लिए करेंगे निरामय कुंड निर्माण
Betul Daily News/आमला। नगर से बैतूल मार्ग पर ग्राम हसलपुर मे माचना उदगम स्थल व जल स्त्रोत्रों को प्रदूषण से बचाने ग्राम पंचायत भवन मे कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे कृष्ण लीला फाउंडेशन गायत्री परिवार प्रगतिशील व्यापारी संघ जन परिषद अभियान् व नागरिक जन शामिल हुए सभी सदस्यों ने जहा माचना नदी व जल स्त्रोत्र को प्रदूषण से बचाने अपने अपने विचार रखे कृष्ण लीला फाउंडेशन के राजेंद्र उपाध्याय ने बताया नदियों के उद्गम स्थलों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए जल संरक्षण की कार्यशाला आयोजित की गई हैं, जिसमे वृक्षारोपण, वर्षा जल संचयन और जल निकायों की सफाई पर चर्चा की गई इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनजागरूकता बढ़ाकर जल स्रोतों को बचाना और भावी पीढ़ियों के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है ।
मूर्ति विसर्जन के लिए बनाए कुंड
कार्यशाला मे माचना उदगम स्थल पर नगर व ग्रामो से गणेश व दुर्गा प्रतिमाए विसर्जित की जाती है जिससे नदी का जल प्रदूषित होता है प्रतिमाओ मे प्लास्टिक सामग्रिया व बाल अन्य समग्रीया होती है जिससे विसर्जन के बाद नदी मे प्रवाहित होने से जल प्रदूषित होता है इसलिए नपा द्वारा माचना स्थल पर किये जा रहे घाट निर्माण व सौंदरीयकरण के साथ यहां निरामय कुंड का निर्माण भी आवश्यक रूप से किया जाए जिसमे आगामी समय मे प्रतिमाए विसर्जित हो सके कुंड मे मूर्तिया विसर्जित होने से दोबारा प्रतिमाओ की मिट्टी का कुम्हार उपयोग कर पाएगे साथ ही नदी का जल भी प्रदूषित होने से बचेगा। गायत्री परिवार के शिशुपाल डडोरे ने जानकारी देते हुए कहा प्रतिमाओ मे सेंथेटीक पेंट होता है जो जल मे जाने के बाद मे पेयजल के माध्यम से जब मानव शरीर मे जाता है तो किडनी लिवर को नुकसान पहुँचता है व कैंसर जैसी घातक् बीमारी की वजह बनता है l
BETUL NEWS: हिरदागड़, जम्बाड़ा स्टेशन पर स्टॉप लेगी पेंचवेली एक्सप्रेस
माचना उदगम स्थल पर पौधरोपण
कार्यशाला के बाद माचना उदगम स्थल पर समितियों के सदस्यों मे राजेंद्र उपाध्याय बी के धामोडे,यशवंत झड़वड़े,अनिल सोनी, नर्मदा सोलंकी, ठाकुरदास पवार,सरपंच सरस्वती बेले शिशुपाल डडोरे, के के सूर्यवंशी, भीमराव धोटे पंचायत के उपसरपंच ब्रजेश चौहान व ग्राम हसलपुर के नागरिक उपस्थित थे उदगम स्थल पर आमजनों ने पौधरोपण किया जिसमे जाम जामुन व अन्य फ्लदार प्रजातियों के पौधे लगाए गये पौधरोपण कार्यक्रम के बाद अभी उपस्थित जनो ने पर्यावरण व नदी के जल स्त्रोत्रों को बचाने की शपथ ली ।