Betul Daily News/चिचोली :- खाद की किल्लत को लेकर मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर बड़ी संख्या में किसानो ने भरी हुंकार क्षेत्र के किसान इन दोनों यूरिया की किल्लत से जूझ रहे हैं l मंगलवार को भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर तहसील कार्यालय में तहसीलदार पी एस दीवान को ज्ञापन सौपकर बताया कि । किसानों युरिया खाद समय पर नहि मिल पा रही है । इसके अलावा किसानों को अतिरिक्त कलचर पकड़ा जा रहा है । किसानों ने नगद खाद वितरण केंद्र गोंडवाना विपरण सहकारी समिति, डबल लाक से खाद वितरण करने की मांग की है। किसने की सोयाबीन की फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है किसानों को बगैर देरी किए राहत राशि प्रदान की जाए इसके अलावा विद्युत विभाग अपनी तानाशाही रवैया से परेशान है किसानों को आवश्यकता अनुसार एक माह दो माह और तीन माह का अस्थाई कनेक्शन दिया जाए। इसके अलावा किसानों ने प्राइवेट दुकानों से किसानों को सुचारू रूप से यूरिया वितरण करने की मांग की है। भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने बताया कि किसने की मांग समय पर पूर्ण नहीं होती है तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा l ज्ञापन देते समय भारतीय किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष यादव, योगेश धामोडे ,बब्बू गजाम , चदर यादव, पवन ढाबले, गोलू यादव, देवमन आसोले, भगवत खोबरें गोलमाल रावते सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद l

Read Also: वरिष्ठ पत्रकार गगनदीप खेरे को जबलपुर में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए किया सम्मानित


