अध्यक्ष बने आमिर अहमद,सचिव इरफान खान
Betul Daily News/मुलताई:- भारतीय लोकसभा के सदस्य सांसद असदुद्दीन ओवैसी की बढ़ती लोकप्रियता के चलते बैतूल जिले में ए,आई,एम,आई,एम पार्टी का आगाज़ हुआ है। मुलताई विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन अली एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष शेख निजाम की अनुशंसा पर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर आमिर अहमद उर्फ अल्ताफ अहमद की नियुक्ति की गई है । इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद शाहिद ,अब्दुल कादिर ,शैलेंद्र बिनझाड़े, सचिव पद के लिए एडवोकेट इरफान खान ,कोषाध्यक्ष पद के लिए नितिन भाई ,महामंत्री पद के लिए मीनेश सिरसाम ,मंत्री पद के लिए सलमान कपूर, मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता पद के लिए अमीन शेख ,लीगल एडवाइजर पद के लिए एडवोकेट फैजान शेख, सोशल मीडिया प्रभारी पद के लिए इरफान शेख ,संगठन पद मंत्री के लिए सलीम शेख एवं अब्दुल रहमान को पार्टी की तरफ से मुलताई विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किया गया है l नियुक्त हुए पदाधिकारीयो को बधाइयां प्रेषित की जा रही है।
Read Also: अल्पसंख्यक कल्याण दिवस एवं बाल संरक्षण सप्ताह के तहत बाल दुर्व्यवहार पर हुई चर्चा

