भारत विकास परिषद द्वारा सेवा गतिविधि
Betul Daily News/मुलताई। भारत विकास परिषद मुलताई शाखा द्वारा हरदौली ग्राम की प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में लगभग 70 विद्यार्थियों को स्वेटर एवं मोजे वितरित किए गए। इसके साथ ही बच्चों को जलेबी व समोसे का नाश्ता भी कराया गया। बच्चों द्वारा स्थानीय गोंडी भाषा के गीत पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। ग्रामीण क्षेत्र के नन्हें विद्यार्थी 8 से 10 डिग्री तापमान और इससे भी कम ठंड में प्रतिदिन स्कूल आते हैं। बच्चों को ठंड से बचाने और नियमित विद्यालय आने के प्रोत्साहन हेतु परिषद द्वारा यह सेवा कार्य आयोजित किया गया। इस अवसर पर परिषद के सदस्यों द्वारा आवश्यक टिप्स दिए गए जिसमें जिला समन्वयक राजीव जैन, सदस्य प्रशांत धोपाड़े एवं दीपेश बोथरा ने बच्चों को साफ-सफाई रखना,भोजन करते समय भोजन बर्बाद नहीं करना एवं झूठा नहीं छोड़ना,प्रतिदिन स्वच्छ कपड़े पहनकर स्कूल आना,मन लगाकर पढ़ाई करना,स्कूल, घर एवं गांव को स्वच्छ रखना जैसे महत्वपूर्ण संस्कारपूर्ण संदेश भी समझाए। इस दौरान परिषद अध्यक्ष प्रशांत भार्गव,परिषद सचिव कन्हैया सोनी, सुमित पंजाबी, विनोद जैन, मितेश गुलतकर,स्कूल के शिक्षकगण, जनपद सचिव, सरपंच, उप-सरपंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Betul Ki Taja Khabar- 8 हजार 120 बच्चों ने दी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा

