नपा द्वारा तीन दिवसीय मेला महोत्सव का होगा आयोजन
Betul Daily News/मुलताई:- पवित्र नगरी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला ऐतिहासिक ताप्ती मेला नीयत समय से लगभग 12 दिनों बाद प्रारंभ हुआ लेकिन दूसरे ही सप्ताह से मेले ने रफ्तार पकड़ ली है। मेले में रविवार को नगर में भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही आसपास के गांवों, कस्बों और ग्रामीण अंचलों से लोग जत्थों में मेले की ओर रवाना होते दिखे। दोपहर तक पूरा मेला परिसर खचाखच भर चुका था और सभी मार्गों पर भारी भीड़ का माहौल बना रहा। भारत अम्यूजमेंट के संचालक ने बताया कि रविवार को मेले में खासी तादाद में लोग पहुंचे। उनके अनुसार, मेला शुरू होने के बाद से अब तक सबसे अधिक भीड़ इसी दिन दर्ज की गई। बढ़ती भीड़ से यह साफ है कि ताप्ती मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्र के सबसे बड़े सामाजिक आयोजनों में भी शामिल है। मेले में लगे झूलों, ड्रैगन ट्रेन, टॉरनेडो, ब्रेकडांस, बोट राइड और अन्य आकर्षक झूलों पर काफी भीड़ रही। बच्चों के साथ-साथ युवाओं और परिवारों ने भी दिनभर इन झूलों का भरपूर आनंद लिया। खानपान के स्टॉल, खिलौने, सजावटी सामान, घरेलू चीजें और पारंपरिक बाजारों में भी लोगों की लंबी भीड़ लगी रही।
5 दिसंबर से मेला महोत्सव का आयोजन
मेले में रौनक बढ़ते ही नगर पालिका द्वारा आगामी 5 दिसंबर से 3 दिवसीय मेला महोत्सव की घोषणा की गई है। मेले में स्थानीय प्रतिभाओं को भव्य मंच प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही शालाओं से भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। विगत कई वर्षों से मेले में तीन दिवसीय मेला महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिससे लोगों में भारी उत्साह देखने को मिलता है। मेले में तीन दिवसीय महोत्सव का खासा आकर्षण रहने से नगर सहित ग्रामीण अंचलों से भारी भीड़ उमड़ती है।
भीड़ संभालने में प्रशासन सतर्क
भीड़ बढ़ने के कारण नगर प्रशासन और पुलिस द्वारा विशेष प्रबंध किए गए थे। जगह–जगह पुलिस बल तैनात रहा और यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए मार्गों का डायवर्जन भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम और एम्बुलेंस भी मेले में तैनात रही।

