महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष चर्चा का आयोजन
Betul Daily News/मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार पर्यावरण संरक्षण दिवस के साथ ‘कौमी एकता सप्ताह का हुआ समापन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण में योगदान विषय पर विशेष परिचर्चा और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वर्षा खुराना ने कहा कि पर्यावरण मानव जीवन का आधार है। इससे मिलने वाले फल-फूल और औषधियां हमारे जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि हम प्रकृति को सुरक्षित और संरक्षित रखें, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि कौमी एकता सप्ताह का उद्देश्य यही है कि हम एकजुट होकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।
परिचर्चा को संबोधित करते हुए डॉ. टी.एम. नागवंशी ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमें ठोस कदम उठाने होंगे। भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 5 पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को वृक्षारोपण से संबंधित शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।
Read Also: ताप्ती सरोवर के टापू पर टीन शेड लगाना आवश्यक, पक्षियों से होती है परिसर में गंदगी
विद्यार्थियों ने ली संरक्षण की शपथ कार्यक्रम के दौरान एनएसएस प्रभारी प्रो. प्रकाश कुमार गीते और महिला इकाई प्रभारी डॉ. ममता राजपूत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अंत में उपस्थित समस्त स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने की सामूहिक शपथ ली और महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपिका पिपरदे ने किया, आभार प्रदर्शन क्रीड़ा अधिकारी विजय पहाड़े द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

