Betul Daily News/मुलताई। भारत विकास परिषद द्वारा अपने संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत सोमवार को नगर के 20 से अधिक शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में “भारत को जानो प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नगर भर के विभिन्न स्कूलों से हजार से अधिक विद्यार्थी बड़ी उत्साहपूर्ण भावना के साथ सम्मिलित हुए। कार्यक्रम प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में परिषद के अनुभवी सदस्यों को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था। उनकी देखरेख में परीक्षा पूरी तरह से सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई थी, जो कि कार्यक्रम का प्रथम चरण है प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रत्येक विद्यालय से कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को चयनित कर विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। विकासखंड स्तर पर विजयी टीमों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता के साथ ही भारत विकास परिषद के एक अन्य महत्वपूर्ण आयोजन की भी घोषणा की गई। परिषद के अनुसार, 9 सितंबर को साईं राम मैरिज लॉन, मुलताई में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नगर के विद्यालयों की टीमें देशभक्ति के गीत हिंदी एवं संस्कृत भाषा में प्रस्तुत करेंगी। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
भारत विकास परिषद ने किया “भारत को जानो प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन
Published on:
