अयोध्या में श्रीराम मंदिर के धर्मध्वज प्रतिष्ठा उत्सव पर रघुवंशी समाज ने किया दीप प्रज्वलन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Daily News/मुलताई। अयोध्या स्थित भव्य श्रीराम मंदिर में धर्मध्वज की प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षण पर नगर मुलताई में भी श्रद्धा और उल्लास का माहौल देखने को मिला। रघुवंशी समाज मुलताई द्वारा ताप्ती तट स्थित भगवान श्रीराम मंदिर में सामूहिक दीप प्रज्वलन कर भगवान श्रीराम की पूजा–अर्चना एवं स्तुति की गई। समाजजनों ने इस पावन अवसर पर एक-दूसरे को हार्दिक शुभकामनाएँ भी दीं। अयोध्या नगरी इस समय भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक नए स्वर्णिम अध्याय की साक्षी बन रही है। देश ही नहीं, बल्कि विश्वभर में रामभक्तों के बीच अलौकिक आनंद, गहन श्रद्धा और कृतज्ञता की भावनाएँ उमड़ रही हैं।इसी आध्यात्मिक उत्साह के बीच रघुवंशी समाज के लोगों ने श्रीराम मंदिर, ताप्ती तट पर दीप प्रज्वलन कर इस ऐतिहासिक घटना का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया। इस दौरान सूर्यवंश एवं रघुवंश की महान परंपरा, संस्कृति और उसके आदर्शों पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में समाज के कई सदस्य उपस्थित रहे। मातृशक्ति से विमला रघुवंशी, सुक्को रघुवंशी, रेखा रघुवंशी, कोमल रघुवंशी और गीता रघुवंशी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक श्रद्धामय बना दिया।

संविधान दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Leave a Comment