ताप्ती महोत्सव का भव्य रूप में आयोजन को लेकर संस्कृति मंत्री से चर्चा कर विधायक देशमुख ने सौपा पत्र

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Daily News/मुलताई – मां ताप्ती की नगरी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा आयोजित होने वाले तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव राज्य स्तर से भव्य रूप में आयोजित करने एंव राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों की मांग को लेकर क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा धर्मेंद्र सिंह लोधी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल को ज्ञापन सौंपा गया l विधायक देशमुख ने पत्र में उल्लेख किया कि ताप्ती नदी तट पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह सांस्कृतिक पर्व बैतूल जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश की आस्था व श्रद्धा से जुड़ा हुआ है। इस वर्ष भी 3 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक और भव्य स्वरूप देने की मांग की गई है महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए प्रदेश सहित देश के ख्यात कलाकारों के नाम प्रस्तावित किए गए हैं, जिनमें सुगम संगीत के तहत श्रेया घोषाल, नेहा कक्कड़, पलक मुच्छल, कविता कृष्णमूर्ति, अलका याग्निक, अरुणिता कांजीवाल, सायली कांबले, सुधेश भोसले सहित अन्य प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति दी जाए। सांस्कृतिक लोक गीत में बृज की होली, राजस्थानी कैलादेर, बांच, मराठी लावणी आदि का आयोजन कराया जाए।कवि सम्मेलन के तहत कुमार विश्वास, जानी बैरागी, डॉ. भूषण मोहनी और शैलेश लोढ़ा जैसे चर्चित कवियों की नगर में प्रस्तुति हो। विधायक ने विभाग से आग्रह किया की राज्य स्तर से विशेष सहयोग प्रदान कर ताप्ती महोत्सव को राष्ट्रीय स्तर का स्वरूप दिया जाए, जिससे मुलताई की धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन गतिविधियों को नई पहचान मिल सके l

Read Also: तीन दिन के अंतराल में मिल रहा पानी, 24 घंटे मिल रही शराब

Leave a Comment