Betul Daily News: मुख्यमंत्री अधोसंरचना निर्माण कार्य भी चढ़े भ्रष्टाचार की भेंट

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                  उखडी सड़क,हादसे का इंतजार करती पुलिया

Betul Daily News/आमला (सुमित महतकर):- नगर पालिका आमला की कार्यप्रणाली हमेशा से नियमों को अनदेखा कार्यों को करने की रही है कार्यों की स्वीकृति लेने के लिए हर नियम पालन करने की हम ही भरने वाले अधिकारी स्वीकृति प्राप्त होते ही ठेकेदारों के चाहते बन जाते हैं परिणाम स्वरूप लाखों की सड़के अपने कार्य पूर्ण होने से पहले ही उखड़ने लगती है ऐसे ही एक मामला मुख्यमंत्री अधोसंरचना के अंतर्गत पंचवटी से मोक्षधाम तक लगभग 850 मीटर सड़क जिसकी लागत लगभग 30 लाख रुपए है जो सड़क अपने पूर्ण निर्माण से पहले क्षतिग्रस्त होने लगी है वहीं सड़क में एक पुलिया निर्माण भी होना था जो पुलिया अधिकारियों द्वारा ठेकेदार से बनवाई गई है वह पुलिया भी अंधे मोड़ पर हादसे से का इंतजार कर रही है ऐसा नहीं है कि नपा के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं है लेकिन वे अभी तक कोई बड़ा हादसा न होने की दशा में अपनी कार्य प्रणाली खुद ही अपनी पीठ थपथपा रहा है इस विषय पर नगर पालिका सब इंजीनियर सुभाष शर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने यह तो माना कि हां पुलिया में किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है और उन्होंने यह भी कहा कि मैंने उसे ठेकेदार के ढाई लाख रुपए रोक कर रखे हैं पुलिया ठीक करने पर ही उसकी राशि दी जाएगी लेकिन उसे कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है l

Betul Samachar: वल्लाचाल अंडरब्रिज मार्ग सुधार की अधिवक्ता उपाध्याय ने की SDM से मांग

Leave a Comment