Betul Daily News: बजरंग दल ने शौर्य दिवस व गीता जयंती पर मशाल यात्रा निकली

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                        हनुमान चालीसा पाठ एवं भंडारा प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन

Betul Daily News/मुलताई। विश्व हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल के बजरंगीयो तथा मातृशक्तियो द्वारा शौर्य दिवस एवं गीता जयंती उपलक्ष्य में मशाल यात्रा रैली निकाली गई। इस दौरान बजरंग दल चौक से कार्यकर्ताओं द्वारा जय श्री राम, मां भारती के जयकारे नारे लगाए गए। मशाल यात्रा रैली जय स्तंभ चौक थाना रोड, बस स्टेंड मुख्य मार्ग,हनुमान मंदिर होते हुए तहसील कार्यालय तक पहुंचे। इस अवसर पर भव्य संगीतमय, पांच बार हनुमान चालीसा, पाठ व भारत माता की महाआरती कर भंडारा प्रसादी का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम को पूर्व जिला मंत्री गगन साहू ,जिला अध्यक्ष, उदय जोशी ने संबोधित करते हुए बताया कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में स्थित विवादित ढांचा कारसेवकों की भारी भीड़ द्वारा ढहा दिया गया था। यह घटना दशकों से चल रहे राम जन्मभूमि–बाबरी मस्जिद विवाद का विस्फोटक मोड़ थी, जिसके बाद पूरे देश में सांप्रदायिक तनाव और हिंसा फैल गई। हर साल इसी तारतम्य में मशाल यात्रा आयोजन किया जाता है । आयोजन में ऋषि साहू, भुपेश साहू ,सागर बजरंगी, दिपांशु साहू, प्रविण राउत, रोशन साहू लोकेश साहू, पंकज बिहारे, नविन साहू ,करन साहू, जतिन डोहरे, गोपाल साहू, प्रेम साहू,धिरज, शुभम् मालवीय, भुषण बाबा,सुरज, सुशिल, सुरज , तुषार, देव, कार्तिक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Read Also: पुलिस ने बलात्कार के प्रमुख आरोपी सहित एक अन्य को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Leave a Comment