Betul Daily News/मुलताई। ब्लॉक के ग्राम वायगांव में दोपहर एक किसान के खेत में लगी भीषण आग से किसान को भारी आर्थिक क्षति हुई। गुरुवार वायगांव निवासी जितेंद्र घोड़की के खेत के खलियान में रखे लगभग 4 एकड़ के मक्का भुट्टों के बड़े ढेर में अचानक आग लग गई, जिससे लाखों रुपये की तैयार फसल जलकर खाक हो गई। घटना के संबंध में शुभम घोड़की ने बताया कि आगजनी से लगभग दो लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। खेत के खलियान में भुट्टों का विशाल ढेर रखा हुआ था और दावन की हुई मक्का भी वहीं सुखाई जा रही थी। दोपहर करीब 1 बजे अचानक मक्का के भूसे में अज्ञात कारणों से आग भड़क गई। पास के खेत में काम कर रहे किसान कमलेश दरवाई ने तुरंत फोन कर आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद जितेंद्र घोड़की और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पहुंचते जहां देखा कि ट्राली के दोनों टायर, मक्का का भूसा और 4 एकड़ के भुट्टों का विशाल ढेर आग की चपेट में आ चुका था। ग्रामीणों और आसपास के किसानों ने तुरंत मिलकर कुओं और खेत में बने टांकों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और खलियान में सूख रही दावन की मक्का को सुरक्षित बचा लिया गया।ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो किसान को कई लाखों रुपये की और अधिक क्षति का सामना करना पड़ सकता था।
Read Also: पुराने कपड़ों से विद्यार्थियों ने तैयार किए बिछौने, वेस्ट टू वेल्थ का अनूठा उदाहरण

