Betul Daily News- राय आमला में आयोजित हिंदू सम्मेलन में 15 गांव से पहुंचे लोग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                 महात्मा सौम्यानंद ने कहा सनातन था और हमेशा रहेगा

Betul Daily News/मुलताई। पाश्चात्य संस्कृति से जुड़कर हम अपने संस्कार खोते जा रहे हैं पाश्चात्य को छोड़कर हमारे भारतीय संस्कृति ऐसी संस्कृति है जिसे विदेशी ग्रहण कर रहे हैं । उक्त विचार प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम रायआमला में आयोजित हिंदू सम्मेलन में महात्मा सौम्यानंद ने व्यक्त किए ।

सम्मेलन में रायआमला सहित ताईखेड़ा सिरसावाडी, चन्दोरा, आष्टा, बघोड़ा, मीरापुर, बलेगांव सहित अन्य ग्राम के सकल हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे। विधायक चंद्रशेखर देशमुख की उपस्थिति में कलश यात्रा व शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें भारतीय सेना के जवान भारत माता, राम सीता हनुमान की झांकी आकर्षण रही।

Accident News- छिंदवाड़ा हाईवे पर डहुआ के पास गन्ना भरी ट्रॉली पलटी, बड़ा हादसा टला

हिंदू सम्मेलन की शुरुआत मुख्य अतिथि महात्मा सौम्यानंद जी मातृशक्ति माधुरी सांबले साहबराव गव्हाडे, जिला प्रचारक शिशुपाल यादव ने दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम गीत से की। नारी शक्ति को संबोधित करते हुए माधुरी साबले द्वारा पंच परिवर्तन से समाज परिवर्तन भारतीय संस्कृति को बनाए रखने की अपील की । पंच परिवर्तन में नागरिक शिष्टाचार कुटुंब प्रबोधन समरसता स्व का बोध, एवं पर्यावरण संरक्षण पर विस्तार से नागरिकों से पालन करने की अपील की एवं जिला प्रचारक ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सकल हिंदू समाज को संगठित रहने की अपील की ।

Leave a Comment