नेता प्रतिपक्ष से बुकाखेड़ी बांध से चिखली खुर्द में जल प्रदाय की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                           चिखली खुर्द और उभारिया में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का स्वागत

Betul Daily News/मुलताई। सिवनी प्रवास पर जा रहे मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का उभारिया तथा चिखली खुर्द में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान चिखली खुर्द के ग्रामीण किसानों ने बुकाखेड़ी बांध से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग प्रमुखता से रखी। ग्रामीणों ने नेता प्रतिपक्ष को अवगत कराया कि बुकाखेड़ी बांध से क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे फसलें प्रभावित हो रही हैं। किसानों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे कई बार एसडीएम और कलेक्टर से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और आश्वासन दिया कि बुकाखेड़ी बांध से किसानों को पानी उपलब्ध कराने के मुद्दे को विधानसभा में प्रश्न के माध्यम से उठाया जाएगा, ताकि शासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया जा सके। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष निलय डागा, हर्षवर्धन धोटे, कृष्णा धोटे, सरपंच यादोराव बर्डे सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इधर ग्राम उभारिया पर भी कांग्रेस नेता तकी उल हसन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष का स्वागत किया।

Crime News- अवैध शराब के ठिकानों पर छापा, 100 ड्रम एवं 20 हजार किलो महुआ लाहन नष्ट

Leave a Comment