प्रख्यात भजन गायिका सुरभि चतुर्वेदी को जिले की म्यूजिक टीम ने किया सहयोग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                               देर रात ताप्ती महोत्सव में भजनों पर झूमते रहे श्रोता

Betul Daily News/मुलताई। जयपुर की प्रख्यात गायिका सुरभि चतुर्वेदी ने बुधवार ताप्ती महोत्सव के शुभारंभ पर अपनी गायकी और संगीत के माध्यम से समां बांध दिया। उपस्थित बड़ी संख्या में श्रोता देर रात तक उनके गाए भजनों का आनंद उठाते नजर आए।

सुरभि चतुर्वेदी को जिले के युवाओं की म्यूजिक टीम ने सहयोग किया जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए। आमला के सुमीत महतकर ने बताया कि सुरभि चतुर्वेदी को उनकी म्यूजिक टीम द्वारा सहयोग किया गया जिसका गायिका सुरभि द्वारा आभार व्यक्त किया गया। सुमित ने बताया कि ताप्ती महोत्सव में सुरभि चतुर्वेदी का नाम फाइनल होते ही उन्होने आमला की म्यूजिक टीम से संपर्क कर सहयोग करने का कहा गया जिस पर आमला म्यूजिक टीम ने उनके साथ संगत कर कार्यक्रम को संगीतमय बना दिया। सुमित ने बताया कि वे उनकी टीम के साथ खाटू श्याम गए थे जहां गायिक सुरभि चतुर्वेदी से उनका परिचय हुआ था तो उन्होने आमल के कलाकारों के विषय में चर्चा की थी। जब ताप्ती महोत्सव में सुरभि को गायन का मौका मिला तो उन्होने आमला की टीम से संपर्क किया तथा उनके द्वारा उन्हे भरपूर सहयोग प्रदान किया गया। सुमित के अनुसार उनकी अपनी म्यूजिक टीम है जिसमें सभी वाद्य यंत्र बजाने वाले कलाकार मौजूद हैं तथा वे भी खाटू श्याम भजनों सहित देवी जागरण आदि की प्रस्तुति टीम के साथ जगह जगह देते हैं। मां ताप्ती महोत्सव में सुरभि चतुर्वेदी के साथ संगत करके भव्य मंच पर कलेक्टर सहित जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों के द्वारा टीम को सम्मानित किया गया जिससे आमला के कलाकारों को भी पहचान मिली है।

BETUL NEWS- ताप्ती जन्मोत्सव का अवकाश 21 की जगह 20 जुलाई को घोषित करने की मांग

Leave a Comment